World Cup 2023: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मुकाबले की तारीख पर भी छाए संकट के बादल! ये है वजह
[ad_1]
हाइलाइट्स
PAK vs ENG मैच की सुरक्षा ने कोलकाता पुलिस की बढ़ाई टेंशन!
काली पूजा की वजह से शांति व्यवस्था बनाए रखना रहेगी चुनौती
World Cup 2023: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मुकाबले की तारीख पर भी छाए संकट के बादल! ये है वजह
नई दिल्ली. आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज पांच अक्टूबर से हो रहा है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं वर्ल्ड कप के 45वें मुकाबले में 12 नवंबर को पाकिस्तान की भिड़ंत इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ होगी. दोनों टीमों के बीच यह ऐतिहासिक मुकाबला कोलकाता स्थित इडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा.
मैच से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोलकाता पुलिस ने बड़ा बयान दिया है. पुलिस ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के साथ हुई बातचीत में कहा है कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 12 नवंबर को होने वाली भिडंत सुरक्षा के लिहाज से अहम मुद्दा है. पीटीआई के खबर के मुताबिक कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपना विचार साझा करते हुए कहा कि यह बड़ा मुद्दा बन सकता है. World Cup 2023: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मुकाबले की तारीख पर भी छाए संकट के बादल! ये है वजह
यह भी पढ़ें- एलेक्स हेल्स की वह विस्फोटक पारी, जिसने भारतीय फैंस की आंखों में ला दिए थे आंसू, करोड़ों लोगों का टूटा था दिल
दरअसल, 12 नवंबर को ही बंगाल में धूमधाम के साथ काली पूजा मनाई जाएगी. ऐसे में मैच के साथ-साथ प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखना बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. वहीं बीसीसीआई और आईसीसी अगर तारीख में एक और बदलाव करता है तो यह पाकिस्तान के कार्यक्रम में तीसरा बदलाव होगा.
इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाना था. वहीं श्रीलंका बनाम पाकिस्तान का मैच 12 अक्टूबर को खेला जाना था, लेकिन देश में त्योहारों के सीजन को देखते हुए भारत बनाम पाकिस्तान का मैच अब 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं श्रीलंका बनाम पाकिस्तान का मैच 10 अक्टूबर को आयोजित होगा. World Cup 2023: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मुकाबले की तारीख पर भी छाए संकट के बादल! ये है वजह
[ad_2]