VIDEO: क्या है सचिन में… लप्पू सा तो है… झींगुर सा लड़का, जब अब्दुल कादिर ने किया था तेंदुलकर को चैलेंज
[ad_1]
हाइलाइट्स
सचिन ने 1989 में अब्दुल कादिर को छक्के जड़ उन्हें दिन में तारे दिखा दिए थे
इंजमाम उल हक ने 34 साल पुराने किस्से को बखूबी से बयां किया है
VIDEO: क्या है सचिन में… लप्पू सा तो है… झींगुर सा लड़का, जब अब्दुल कादिर ने किया था तेंदुलकर को चैलेंज
नई दिल्ली. बात 34 साल पुरानी है. तब 16 साल के सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम अभी रखा ही था. सचिन तब पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर गए थे. विपक्षी टीम को लगा कि इस छोटे लड़के को वह आसानी से आउट कर देंगे. पाकिस्तान में एक मुकाबला खेला जा रहा था. उस मैच में सचिन को दिग्गज लेग स्पिनर अब्दुल कादिर (Abdul Qadir) ने उकसाने की कोशिश की. फिर क्या था. सचिन ने कादिर को ऐसा सबक सिखाया जो क्रिकेट जगत में मिसाल बनकर रह गया. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam ul haq) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वह 34 साल पुराने किस्से को याद कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल 1 मिनट 25 सेकेंड के वीडियो में इंजमाम ने बताया, ‘ सचिन का पहला टूर पाकिस्तान का था. पेशावर में एक मैच हो रहा था. मुश्ताक अहमद की गेंद पर जब सचिन ने एक छक्का जड़ा तो अब्दुल कादिर भाई ने मजाक में सचिन से कहा कि भई, तूने बच्चे (मुश्ताक भी उस समय छोटे थे) को मारा, अब तू मुझे मार के दिखा? इसके बाद सचिन ने अगले ओवर में उनको 4 छक्के जड़ दिए. ये उसकी इंटरनेशनल क्रिकेट में शुरुआत थी.’ VIDEO: क्या है सचिन में… लप्पू सा तो है… झींगुर सा लड़का, जब अब्दुल कादिर ने किया था तेंदुलकर को चैलेंज
बीसीसीआई होगा मालामाल, एक अरब डॉलर के आंकड़े को पार का सकता है भारतीय क्रिकेट बोर्ड, जानें कैसे
‘झींगुर सा लड़का…’
इस वीडियो में सचिन के उन छक्कों को भी दिखाया गया है जो उन्होंने अब्दुल कादिर की गेंदों पर जड़े थे. ट्विटर पर EngiNerd नाम के अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है जिसका कैप्शन है, ‘ एक बार महान अब्दुल कादिर ने कहा था क्या है सचिन में, लप्पू सा तो सचिन है. झींगुर सा लड़का और बाद में इतिहास बन गया.’ VIDEO: क्या है सचिन में… लप्पू सा तो है… झींगुर सा लड़का, जब अब्दुल कादिर ने किया था तेंदुलकर को चैलेंज
सचिन मीणा के पड़ोसन ने जो कहा वायरल हो गया
दरअसल, पाकिस्तान से आई सीमा हैदर (Seema Haider) इन दिनों चर्चा में हैं. पब्जी खेलते हुए सीमा को भारत के सचिन मीणा (Sachin Meena) से प्यार हुआ और वह नेपाल के रास्ते भारत आ गईं. सीमा हैदर इस समय सचिन के साथ उसके घर नोएडा के रबूपुरा में रह रही हैं. कुछ समय पहले मीडिया में सचिन की पड़ोसन ने कहा था कि सचिन… क्या है सचिन में, लप्पू सा सचिन है, झींगुर सा लड़का, बोलता वो है ना, ऐसा क्या है सचिन में, उससे प्यार करेगी सीमा.’ उस महिला के इस वीडियों पर मीम्स की बाढ़ आ गई. VIDEO: क्या है सचिन में… लप्पू सा तो है… झींगुर सा लड़का, जब अब्दुल कादिर ने किया था तेंदुलकर को चैलेंज
.
Tags: Inzamam ul haq, Sachin tendulkar
[ad_2]