Sports Corner

‘बहुत जलन होती है जब मैं उसे खेलते देखता हूं…’ रवीचंद्रन अश्विन ने किस गेंदबाज को लेकर कहा ऐसा?

[ad_1]

‘बहुत जलन होती है जब मैं उसे खेलते देखता हूं…’ रवीचंद्रन अश्विन ने किस गेंदबाज को लेकर कहा ऐसा?

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज बराबरी पर खत्म हुई. दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते. पहले टेस्ट में इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस वोक्स को खेलने का मौका नहीं मिला था. जब उन्हें बचे हुए मैच खेलने का मौका दिया गया तो उन्होंने 19 विकेट झटके. इसके बाद उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ से भी नवाजा गया था. उनके शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने उनपर बड़ा बयान दिया है.

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,” वह (क्रिस वोक्स) एक ऐसा प्लेयर है. जो हर गेम के साथ बेहतर होता जा रहा है. मुझे अब भी यह समझ नहीं आ रहा है की वह टीम में रेगुलर क्यों नहीं है. अगर वह किसी और देश ने जन्म लेता और इंजरी से परेशान न होता तो मुझे लगता है कि प्लेइंग इलेवन में वह टॉप 3 खिलाड़ी में से एक होता.

तीसरे टी20 में भारत को इस गेंदबाज से खतरा! 2 मैचों में कर चुका चारों खाने चित, ईशान-पंड्या बने शिकार

अश्विन ने आगे कहा, ” मुझे बहुत जलन होती है जब मैं उसे खेलते देखता हूं. वह शानदार एथलीट है. अगर आप उसे मैदान पर दौड़ते हुए देखेंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि उसे ट्रेनिंग दी गई हो. एक बार जब वह अपना स्पेल खत्म करता है तो बिलकुल भी थका हुआ दिखाई नहीं देता है. उसका बॉलिंग एक्शन भी नेचुरल है और उसका रनर अप वाकई शानदार है.”

पिछले 3 T20I में ठोके 130 से भी ज्यादा रन, अब टीम से बाहर होने की कगार पर आया, हार्दिक किसे देंगे मौका?

ब्रॉड के रिटायरमेंट के बाद वोक्स को मौके मिलेंगे
अश्विन ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि भविष्य में कोई भी तेज गेंदबाज अपने करियर में 600 विकेट ले पाएगा. स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने इंग्लिश क्रिकेट के सबसे शानदार मेंबर रहे हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड के रिटायरमेंट के बाद क्रिस वोक्स को प्लेइंग इलेवन में काफी मौके मिलेंगे. ‘बहुत जलन होती है जब मैं उसे खेलते देखता हूं…’ रवीचंद्रन अश्विन ने किस गेंदबाज को लेकर कहा ऐसा?

Tags: Ashes, Chris Woakes, R ashwin

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *